इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है
कई बार छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी को सेवा से संबंधित महत्वपूर्ण rules/orders ढूंढने में परेशानी होती है इसको ध्यान में रखते छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों के लिए एक समर्पित मंच "CG EMPLOYEE CORNER" बनाया है, जहां सभी महत्वपूर्ण आदेशों, नियमों और अधिसूचनाओं को संकलित किया हैं जिससे कर्मचारी एक ही स्थान पर सेवा शर्तों, सेवा नियम, भत्तों, पदोन्नति, भंडार क्रय नियम, अवकाश नियम, चिकित्सा परिचर्या नियम, अनुकम्पा नियुक्ति नियम, संविदा नियुक्ति नियम, पेंशन नियम की PDF प्राप्त कर सकें।